Russia-Ukraine war में एक बार फिर स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। Ukraine ने बताया कि Russia ने Kyiv, Kharkiv और Odessa जैसे cities पर missile हमले किए हैं जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। Meanwhile, Ukraine ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए Russian supply depots को निशाना बनाया है।
UN और NATO इस escalation पर चिंता जता चुके हैं। Diplomatic talks फिलहाल रुकी हुई हैं और आम नागरिक सबसे ज़्यादा प्रभावित हो रहे हैं। War coverage international media में फिर dominate करने लगी है।