Mumbai में शुरू हुआ Asia’s biggest tattoo festival, कलाकारों की जबरदस्त भीड़

Mumbai में शुरू हुआ Asia’s biggest tattoo festival जहां दुनियाभर से 500 से ज्यादा tattoo artists ने भाग लिया। 3 दिन तक चलने वाले इस event में live tattooing, workshops और ink culture पर panel discussions हो रहे हैं।

Youth इस event में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और कई लोगों ने पहली बार tattoo बनवाया। यह festival केवल art नहीं, बल्कि self-expression का platform भी बन गया है। Organizers का कहना है कि अगले साल इसे international level पर और बड़ा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *