Bengaluru Metro ने देश में पहली बार 5G-powered Wi-Fi सुविधा शुरू की है। अब commuters को underground और overground दोनों ही sections में seamless internet access मिलेगा। यह service अभी trial phase में है लेकिन अगले महीने तक full rollout होगा।
Passengers ने इसे game-changer कहा है, क्योंकि अब travel के दौरान video calls, downloads और live streaming possible हो सकेगी। Telecom companies और metro authorities के बीच partnership से ये project reality बना है और जल्द ही दूसरे शहरों में भी ऐसी सुविधा आ सकती है।